Guide Movie (1956)
Song: वहाँ कौन है तेरा, मुसाफ़िर, जायेगा कहाँ
वहाँ कौन है तेरा, मुसाफ़िर, जायेगा कहाँ
वहाँ कौन है तेरा......
बीत गये दिन, प्यार के पलछिन
सपना बनी वो रातें
भूल गये वो, तू भी भुला दे
सब दूर अन्धेरा
सब दूर अन्धेरा, मुसाफ़िर जायेगा कहाँ
वहाँ कौन है तेरा...
कोई भी तेरी, राह ने देखे
नैन बिछाए न कोई
दर्द से तेरे, कोई ना तड़पा
आँख किसी की ना रोई
आँख किसी की ना रोई
कहे किसको तू मेरा
कहे किसको तू मेरा
मुसाफिर जाएगा कहाँ.
वहाँ कौन है तेरा...
तूने तो सबको राह बताईतू अपनी मंज़िल क्यों भूलासुलझाके राजा औरों की उलझनक्यों कच्चे धागों में झूलाक्यों नाचे सपेरा मुसाफ़िर,जाएगा कहाँ.
कहते हैं ज्ञानी, दुनिया है फ़ानी
पानी पे लिखी लिखायी
है सबकी देखी, है सबकी जानी
हाथ किसी के न आयी
हाथ किसी के न आयी
कुछ तेरा ना मेरा
कुछ तेरा ना मेरा
मुसाफ़िर जायेगा कहाँ...
Work cited :
Source: Musixmatch
Songwriters: Shailendra / S.d. Burman
Wahan Kaun Hai Tera lyrics © Saregama Music United States.
https://www.lyricsindia.net/songs/816
No comments:
Post a Comment