Monday, 18 May 2020

वहाँ कौन है तेरा, मुसाफ़िर, जायेगा कहाँ

Guide Movie (1956)
Song: वहाँ कौन है तेरा, मुसाफ़िर, जायेगा कहाँ


वहाँ कौन है तेरा, मुसाफ़िर, जायेगा कहाँ

वहाँ कौन है तेरा......

बीत गये दिन, प्यार के पलछिन

सपना बनी वो रातें
भूल गये वो, तू भी भुला दे
सब दूर अन्धेरा
सब दूर अन्धेरा, मुसाफ़िर जायेगा कहाँ
वहाँ कौन है तेरा...

                             

कोई भी तेरी, राह ने देखे
नैन बिछाए न कोई
दर्द से तेरे, कोई ना तड़पा
आँख किसी की ना रोई
आँख किसी की ना रोई
कहे किसको तू मेरा
कहे किसको तू मेरा
मुसाफिर जाएगा कहाँ.
वहाँ कौन है तेरा...

तूने तो सबको राह बताई
तू अपनी मंज़िल क्यों भूला
सुलझाके राजा औरों की उलझन
क्यों कच्चे धागों में झूला
क्यों नाचे सपेरा मुसाफ़िर,जाएगा कहाँ.


                                

कहते हैं ज्ञानी, दुनिया है फ़ानी
पानी पे लिखी लिखायी
है सबकी देखी, है सबकी जानी
हाथ किसी के न आयी
हाथ किसी के न आयी
कुछ तेरा ना मेरा
कुछ तेरा ना मेरा
मुसाफ़िर जायेगा कहाँ...


Work cited :

Source: Musixmatch

Songwriters: Shailendra / S.d. Burman
Wahan Kaun Hai Tera lyrics © Saregama Music United States.
https://www.lyricsindia.net/songs/816

Death

  Death How long will it say? It must be come one day, could you tell, come on another day?   Nobody can stop it, try, thyself can not push ...